Katihar Kodha gang: आरा शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बक्सर निवासी सरकारी कर्मी से करीब पांच लाख की छिनतई का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया।
- हाइलाइट्स: Katihar Kodha gang
- कोढ़ा गिरोह के सदस्य के घर से मिले ई-रिक्शा सवार से छीने गए चार लाख 90 हजार रुपये
- कोर्ट के पर आदेश पर पुलिस ऑफिस में बुधवार की दोपहर पीड़ित को सौंपे गए रुपये
- शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर 13 मई की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने छीने थे रुपये
- एसटीएफ कोढ़ा सेल की मदद से बरामद किए गए रुपए, लुटेरों की गिरफ्तारी को छापेमारी तेज
- पूर्व में भी सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों को लौटायी गयी थी छिनतई की रकम
Katihar Kodha gang आरा: शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बक्सर निवासी सरकारी कर्मी से करीब पांच लाख की छिनतई का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। कटिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। कर्मी से छिने गए 4 लाख 90 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि छिनतई करने वाले अपराधी पकड़ में नहीं आ सके हैं। रुपए की बरामदगी एसटीएफ की मदद से कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज नया टोला निवासी सुमित कुमार यादव के घर से की गयी। सुमित कुमार यादव कुख्यात कोढ़ा गिरोह का मुख्य सदस्य बताया जा रहा है है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
इधर, कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित को रुपए सौंप दिये गये। एएसपी परिचय कुमार की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 13 मई को नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर मूल रूप से बक्सर जिले के अरक गांव निवासी सुमंत कुमार सिंह से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चार लाख 90 हजार रुपए की छिनतई कर ली गयी थी। उस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटनास्थल और बैंक के फुटेज से एक बदमाश को कोढ़ा गिरोह के सदस्य के रूप में चिन्हित किया गया।
उस आधार पर रुपए की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उसके बाद एसटीएफ कोढ़ा सेल की मदद से कटिहार के जुराबगंज नया टोला निवासी सुमित कुमार यादव के घर से छीने गए सभी रुपए बरामद कर लिये गये। हालांकि सुमित कुमार यादव पकड़ में नहीं आ सका। छिनतई घटना में शामिल सुमित कुमार यादव के अलावे दो अन्य अपराधी भी शामिल थे। उनकी भी पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि पूर्व में भी कई बार कोढ़ा गिरोह द्वारा शहर में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि छिनतई की दो घटनाओं में पुलिस द्वारा सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों से छिने गये रुपए की बरामदगी कर रु गयी है।
Katihar Kodha gang: स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर घर लौटने के समय की गयी थी छिनतई
बताया जा रहा है कि मूल रूप से बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव के रहने वाले सुमंत कुमार सिंह सिलीगुड़ी में सरकारी नौकरी करते हैं। उनका परिवार नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ के सर्वोदय नगर में रहता है। उनके घर में शादी थी। उसी सिलसिले में वह 13 मई को कतीरा स्थित स्टेट बैंक से चार लाख 90 हजार रुपए की निकासी कर ई-रिक्शा से अपने आवास लौट रहे थे। रुपए प्लास्टिक के थैले में था। तभी नवादा थाना क्षेत्र में स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधी रुपये वाला थैला झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग निकले।
इधर, एएसपी की ओर से आम लोगों से सावधानी के साथ पैसे ले जाने की अपील की गयी है। कहा कि लोगों को प्लास्टिक के थैले आदि में पैसे ले जाने से बचना चाहिए। एएसपी ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि कोढ़ा गिरोह के सदस्य प्लास्टिक के थैले और झोले में पैसे ले जाने वालों को टारगेट किया जा रहा है। उसके लिए गिरोह के सदस्यों द्वारा बैंक से ही रेकी की जाती है।
पढ़ें: पीएम के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करनेवाला आरा से गिरफ्तार