Ara Railway Station- passengerमृत जवान बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्ररौली गांव वार्ड नंबर-एक निवासी नारायण मिश्रा के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बिहिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखा पटना की ओर रवाना किया।
Bihiya station - Janshatabdi Express: जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना जाने के क्रम में बिहिया में सुबह नौ बजकर 24 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद आरा और पटना को रवाना होगी।
Bihiya chakbandi Office: बिहिया स्थित चकबंदी ऑफिस में शुक्रवार को पटना से आये डायरेक्टर ने इसकी जांच की। इसे लेकर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि भूमि रैयतों की ओर से शिकायत की गयी थी कि बिहिया स्थित चकबंदी ऑफिस द्वारा जमीन बिक्री हेतु रैयत परमिशन पर फर्जी हस्ताक्षर कर आदेश दिया जा रहा है।
बिहार के 49 स्टेशन के साथ देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गयी वो देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।
Recent Comments