Monday, April 28, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा के व्यवसायियों ने सातवें दिन जारी रखा राहत सामग्री वितरण का...

आरा के व्यवसायियों ने सातवें दिन जारी रखा राहत सामग्री वितरण का अभियान

कोरोना से जंगः

सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया गया राहत सामग्री

लोकलाज से मुंह नहीं खोलने वाले समाज के हर वर्ग के लोगों को चिन्हित कर दिया गया कूपन

Seventh day relief material delivery

भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन जी) के नेतृत्व में चला अभियान
शुक्रवार को लोगों के बीच वितरित किया जाएगा राहत सामग्री

रिपोर्टः मो. वसीम

Seventh day relief material delivery

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

आरा। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच भोजपुर जिले के जरूरतमंद लोगों को के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का अभियान शहर के व्यवसायियों ने सातवें दिन जारी रखा। गुरुवार को व्यवसायियों ने शहर से सटे भेड़िया, खजुरिया, धमार, सारा, गंगहर, पठानपुर, खुशिहालपुर, शोभीडुमरा आदि गांव में जाकर असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि आज के अभियान के दौरान शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को राहत पहुंचाई गई।

Seventh day relief material delivery

आदित्य विजय जैन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा नही रहे। इसके लिए प्रयास जारी है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि शहर में हर वर्ग में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जरूरतमंद है। लोकलाज से वे मुंह खोलने को तैयार नहीं है। आज ऐसे लोगों को चिन्हित कर कूपन दिया गया। उन्हें शुक्रवार को राहत सामग्री का पैकेट दिया जाएगा। वितरण करने वाले में शंभू नाथ प्रसाद, विष्णु शंकर, संजय कुमार, जयप्रकाश, संजय तिवारी, टुनटुन संजय पांडेय आदि थे।

Seventh day relief material delivery

सहयोग करने वालो में सुधीर कुमार, राजा कुमार, आलोक बेरिया, सन्नी शाहाबादी, प्रदीप बदलानी, आदेश जैन, मनोज गुप्ता, प्रदीप नारायण दास, मनीष अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अलख नारायण दास, ऋषभ जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, धीरेंद्र जैन, मनोज खेमानी, छोटे लाल अग्रवाल, श्याम नारायण बेड़िया, मातादीन अग्रवाल, अजय जैन, मनीष कुमार दास, अंजनी, संजय जालान, मनोहर कुमार, पंकज प्रभाकर, विंध्याचल केसरी, उमेश प्रसाद, राजीव रंजन, राम प्रताप सिंह, आकाश केसरी, प्रिंस सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, शंभू नाथ प्रसाद, विष्णु शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद अमित जैन, निखिल जैन, अजय जैन आदि हैं।

Seventh day relief material delivery

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular