Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरट्रक में फंसकर ई-रिक्शा घिसटता रहा, चालक समेत चार जख्मी

ट्रक में फंसकर ई-रिक्शा घिसटता रहा, चालक समेत चार जख्मी

Accident at Imadpur Sahiyara Bazaar: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार स्थित गोवर्धन पहाड़ के समय बुधवार के शाम ट्रक वह ई-रिक्शा की सीधी भिड़ंत हो गई।

Accident at Imadpur Sahiyara Bazaar: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार स्थित गोवर्धन पहाड़ के समय बुधवार के शाम ट्रक वह ई-रिक्शा की सीधी भिड़ंत हो गई।

  • हाइलाइट्स: Accident at Imadpur Sahiyara Bazaar
    • ट्रक व ई-रिक्शा की सीधी भिड़ंत में चालक समेत चार जख्मी
    • जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार स्थित गोवर्धन पहाड़ के समय बुधवार की शाम घटी घटना

आरा: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार स्थित गोवर्धन पहाड़ के समय बुधवार के शाम ट्रक वह ई-रिक्शा की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा पर चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के दौरान ई-रिक्शा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में फंसकर ई-रिक्शा करीब सौ मीटर तक घिसटता चला गया। इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में ईमादपुर थाना क्षेत्र के धोकरहा गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र पवन कुमार, मानसी कुमारी, उमेश सिंह का पुत्र आकाश कुमार एवं चालक अनूप कुमार शामिल है। बताया जाता है कि पवन कुमार की शादी थी। जिसको लेकर पवन कुमार, दीपक कुमार एवं मानसी कुमारी एक दिन पूर्व सूरत से वापस गांव आई थी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बुधवार की शाम सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर ईमादपुर बाजार शादी का मार्केटिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान सहियारा बाजार स्थित गोवर्धन पहाड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular