Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरराहुल आरा सदर, जबकि राजेश शर्मा बनाये गये जगदीशपुर के एसडीपीओ

राहुल आरा सदर, जबकि राजेश शर्मा बनाये गये जगदीशपुर के एसडीपीओ

SDPO Ara Jagdishpur : बिहार सरकार की ओर से आरा सदर वन और जगदीशपुर में नये एसडीपीओ की पोस्टिंग की गयी है। एसटीएफ में तैनात युवा अधिकारी राहुल सिंह को आरा सदर वन का एसडीपीओ बनाया गया है।

  • हाइलाइट: SDPO Ara Jagdishpur
    • एसटीएफ से पहले राहुल सिंह पीरो के एसडीपीओ थे
    • राजेश कुमार शर्मा को जगदीशपुर का नया एसडीपीओ बनाया गया है

आरा। बिहार सरकार की ओर से आरा सदर वन और जगदीशपुर में नये एसडीपीओ की पोस्टिंग की गयी है। एसटीएफ में तैनात युवा अधिकारी राहुल सिंह को आरा सदर वन का एसडीपीओ बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर से प्रोन्नत राजेश कुमार शर्मा को जगदीशपुर का नया एसडीपीओ बनाया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दिया गया है।

राहुल सिंह बीपीएससी (बिहार पुलिस सेवा) के 2018 बैच के अधिकारी हैं। इनकी गिनती तेज-तर्रार अधिकारी में की जाती है। एसटीएफ से पहले राहुल सिंह पीरो के एसडीपीओ थे। करीब तीन साल की सेवा के बाद पिछले साल उनका तबादला एसटीएफ में किया गया था।

बता दें कि गत 14 जून को एएसपी सह आरा सदर वन एसडीपीओ परिचय कुमार का तबादला कर दिया गया था। उन्हें पटना पूर्वी का सिटी एसपी बनाया गया था। उसके बाद से सदर एसडीपीओ वन का पथ खाली था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular