Khaira: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित धर्म कांटा के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Khaira
- सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित धर्म कांटा के समीप मंगलवार की सुबह घटी घटना
आरा: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित धर्म कांटा के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। इलाज के दौरान अरवल सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनो घायलों को अरवल सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी नारद चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मुन्नू चौधरी है। पेशे से मजदूर था। जबकि जख्मियों में उसी गांव के निर्मल चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी एवं स्व.पताली चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद चौधरी शामिल है। तीनो रिश्ते में चचेरे भाई लगते है।
इधर, मृतक के परिजन अमित कुमार सिंह ने बताया कि मन्नू चौधरी, अपने चचेरे भाई मुकेश चौधरी एवं प्रमोद चौधरी के साथ अरवल जा रहे थे। जहां मुकेश चौधरी के भाई मोदी चौधरी की शादी को लेकर लड़की देखने का कार्यक्रम था। उसी दौरान खैरा गांव स्थित धर्मकांटा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सहार थाना पुलिस द्वारा तीनों को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मुन्नू चौधरी ने अरवल सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।