Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में बाइक सवार ने ऊंट मलिक को मारी टक्कर, मौत

आरा में बाइक सवार ने ऊंट मलिक को मारी टक्कर, मौत

आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव के समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार ने ऊंट मलिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई।

Accident near Jagwalia: आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव के समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार ने ऊंट मलिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई।

  • हाइलाइट : Accident near Jagwalia
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम

आरा। आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव के समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार ने ऊंट मलिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार में मृतक सिन्हा थाना क्षेत्र के गजियापुर छिनेगांव टोला निवासी स्व.अजीज मियां के 54 वर्षीय पुत्र सलाजुद्दीन मंसूरी है। वह ऊंट रखते थे। शादी-विवाह व अन्य पार्टियों में ऊंट चलाने का काम करते हैं। इधर, मृतक के रिश्तेदार शहाबुद्दीन ने बताया कि छठ पूजा में मूर्ति विसर्जन में वह अपनी ऊंट लेकर अन्य साथियों के साथ तरारी थाना क्षेत्र के कोरनडीहरी गांव गए थे।

Pintu
Pintu

रविवार की देर शाम वह अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में वह ऊंट का रस्सी अपने हाथों में पकड़ पैदल चल रहे थे। जैसे ही वे जगवलिया गांव के समीप पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। उसकी पत्नी मैमून निशा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular