Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurशाहपुर में नीलगाय से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार, एक की मौत चार...

शाहपुर में नीलगाय से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार, एक की मौत चार जख्मी

Shahpur Bilouti forelane Accident: आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित लाइन होटल के समीप शनिवार की तड़के सुबह स्विफ्ट डिजायर कार से नीलगाय टकरा गई। हादसे में कार सवार रिटायर्ड शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रहीं।

सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक मुजफ्फरपुर जिला के शिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के घोसोंट गांव निवासी बिंदेश्वरी ठाकुर के 75 वर्षीय पुत्र विवेकानंद ठाकुर है। वह रिकार्ड शिक्षक थे एवं 10 वर्ष पूर्व जगदीशपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल से रिटायर्ड हुए थे।

Republic Day
Republic Day

Shahpur Bilouti forelane Accident: वही जख्मियों में वैशाली जिला के लालगंज निवासी प्रेम कुमार, उमाशंकर कुमार गुप्ता एवं चालक समेत दो अन्य शामिल है। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चारों की हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular