- दिसम्बर माह में अब तक चेन पुलिंग करते हुए 325 लोग गिरफ्तार
- एक लाख 31 हजार रुपये जुर्माने के रूप में किये गये वसूल
खबरे आपकी: पटना/हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना किसी कारण चैन पुलिंग (Trains Chain pulling) करके रेल गाड़ियों को रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। इसी क्रम में 01 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर.2022 तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेन पुलिंग के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनसे जुर्माने के रूप में 01 लाख 31 हजार 250 रुपये वसूल किये गये।
इनमें सबसे अधिक 142 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये हैं जिनसे जुर्माने के रूप में 61 हजार 200 रुपये वसूल किये गये जबकि समस्तीपुर मंडल में बिना कारण चैन पुलिंग करने वाले 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनसे जुर्माने के रूप में 26 हजार रुपये वसूल किये गये।
इसी तरह रेल सुरक्षा बल द्वारा सोनपुर मंडल में 53, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 43 तथा धनबाद मंडल में 17 लोगों अवैध चैन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिनसे जुर्माने के रूप में क्रमशः 19,400/-, 13,250/- तथा 11,400/- रुपये वसूल किये गये।
Trains Chain pulling विदित हो कि गाड़ियों को बिना ठहराव एसीपी (चेन पुलिंग) के द्वारा रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेशान हो जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।