Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeराजनीतसरकार रहे न रहे! बिहार में शांति,सद्भावना,अमन-चैन रहेगा- तेजस्वी यादव

सरकार रहे न रहे! बिहार में शांति,सद्भावना,अमन-चैन रहेगा- तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav/Bihar: बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा धीरे धीरे थम गई है। सासाराम और बिहाऱशरीफ में जन जीवन सामान्य हो रहा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा की पूरे प्रदेश में 1800 से अधिक जुलूस और शोभायात्रा निकली। सब शांतिपूर्ण रहा। दो जगह असामाजिक तत्वों ने भावनाएँ भड़काने की कोशिश की लेकिन सरकार ने मुस्तैदी से तुरंत स्थिति को क़ाबू किया। सैंकड़ों गिरफ्तार हुए है। एक-एक आरोपी को चिन्हित कर कठोर कारवाई की जा रही है। जाँच जारी है, किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा की सरकार रहे न रहे! बिहार में शांति,सद्भावना,अमन-चैन रहेगा। रामनवमी के पवित्र त्यौहार व रमजान के पाक महीने में भी अशांति फैलाना कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु गोविंद सिंह, सूफ़ी संत हजरत मखदुम साहब, कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल और लालू-नीतीश का बिहार है। गुजरात के लोग यह नहीं भूले कि यह मोहनदास कर्मचन्द को महात्मा गांधी बनाने वाला बिहार है।

Election Commission of India
Election Commission of India

इसलिए अच्छे से जान लें बिहार की तरफ़ बुरी नज़र से देखने वालों को बिहारी ही उल्टा से सीधा कर देंगे। यह बिहार है बिहार…बिहार को बदनाम करने की घिनौनी साजिश रची जा रही है। तमिलनाडु वाली साजिश में ये लोग कामयाब नहीं हो पाए तो अब दंगों का सहारा ले रहे है। तानाशाह हमेशा से ही अफ़वाह, छद्म राष्ट्रवाद और धार्मिक उन्माद की आड़ लेते रहे है। हम बिहार में इनके मंसूबे कभी भी सफल नहीं होने देंगे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!