Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरसोशल साइट पर घृणा फैलाने वाले पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

सोशल साइट पर घृणा फैलाने वाले पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

होगी तीन साल की सजा, देना पड़ेगा फाइन भी

एसपी की सभी नागरिकों से अपील: भेदभाव बढ़ाने वाला पोस्ट करने से बचें

बिहार।आरा। नोबेल कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन को देखते हुये पुलिस ने सोशल मीडिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत फर्जी खबर, गलत सूचना व समाज में किसी भी तरह की भेदभाव बढ़ाने वाले पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की गयी है। इन लोगों की पहचान भी की जा रही है। इसे लेकर एसपी सुशील कुमार द्वारा एक नोट जारी कर नागरिकों से इस तरह के मैसेज व वीडियो पोस्ट नहीं करने का अनुरोध किया है।

व्हाटसएप ग्रुप के लिये भी गाइडलाइन जारी की गयी है। इसमें एडमिन व सदस्यों के लिये अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गयी है। कहा गया है कि किसी फर्जी खबर, गलत सूचना व घृणा फैलाने वाला मैसेज और वीडियो पोस्ट व शेयर नहीं करें। साथ ही किसी भी खबर का स्रोत पता करने के बाद ही पोस्ट या शेयर किया जाये। आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत डिलिट करें और पुलिस को सूचना दें। यह भी कहा गया है कि किसी ग्रुप में विश्वसनीय व जिम्मेदार शख्स को ही सदस्य बनाया जाये। एसपी के अनुसार धार्मिक भावनाओं का अपमान, शांति भंग करने के उद्देश्य से फर्जी व भ्रामक खबर प्रकाशित करने, लोगों को उकसाने, अपनी पहचान छुपा कंप्यूटर स्रोत का दुरुपयोग पर तीन साल की सजा व फाइन का करने का प्रावधान है।

Republic Day
Republic Day

रस्सी से गला घोंट युवक की हत्या, बधार में फेंका शव

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular