Aire Barnav पोल से लटक रहे करंट वाले तार से सटने गयी बच्ची की जान
आरा। भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव (Aire Barnav) में बुधवार की शाम करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। गांव में पोल से लटक रहे करंट प्रवाहित तार से सटने के कारण बच्ची की जान चली गयी। घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मची रही। मृत बच्ची बरनांव गांव निवासी भिखन राम की 10 वर्षीया पुत्री गोरकी कुमारी है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
Aire Barnav – A girl who went fishing in Bhojpur died due to electrocution
आयर थाना के बरनांव गांव में बुधवार की शाम की घटना
Aire Barnav बच्ची के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम वह आहार में मछली पकड़ने गई थी। रास्ते मे बिजली का पोल गड़ा था और उस पर बिजली का तार लटक रहा था। वह मछली लेकर वापस लौटते समय उसका हाथ लटके हुये बिजली के तार से स्पर्श कर गया। इससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्ची दो भाई व चार बहन में सबसे छोटे थी। उसके परिवार में मां रूपा देवी, भाई विकास और बहन धर्मशीला, पतरकी और रोडवा है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां रूपा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है