Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में मछली पकड़ने गयी बच्ची की करंट लगने से मौत

भोजपुर में मछली पकड़ने गयी बच्ची की करंट लगने से मौत

Aire Barnav पोल से लटक रहे करंट वाले तार से सटने गयी बच्ची की जान

आरा। भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव (Aire Barnav) में बुधवार की शाम करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। गांव में पोल से लटक रहे करंट प्रवाहित तार से सटने के कारण बच्ची की जान चली गयी। घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मची रही। मृत बच्ची बरनांव गांव निवासी भिखन राम की 10 वर्षीया पुत्री गोरकी कुमारी है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

आयर थाना के बरनांव गांव में बुधवार की शाम की घटना

Aire Barnav बच्ची के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम वह आहार में मछली पकड़ने गई थी। रास्ते मे बिजली का पोल गड़ा था और उस पर बिजली का तार लटक रहा था। वह मछली लेकर वापस लौटते समय उसका हाथ लटके हुये बिजली के तार से स्पर्श कर गया। इससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्ची दो भाई व चार बहन में सबसे छोटे थी। उसके परिवार में मां रूपा देवी, भाई विकास और बहन धर्मशीला, पतरकी और रोडवा है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां रूपा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

भोजपुर में लूटपाट और गोली मार भाग रहे तीन अपराधियो को पुलिस ने देसी पिस्टल,चाकू एवं तीन गोलियां के साथ दबोचा

भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है

आरा में पुलिस ने ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से 179 कछुओं के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार किया है

शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular