Saturday, January 18, 2025
No menu items!
HomeबिहारआराAra News : स्कूली छात्र हत्याकांड में नामजद FIR, गला रेतने का...

Ara News : स्कूली छात्र हत्याकांड में नामजद FIR, गला रेतने का आरोप

आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव स्थित बधार में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव अख्तियारपुर गांव निवासी स्कूली छात्र अंकित कुमार की हत्या में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।

Akhtiyarpur Ankit murder : आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव स्थित बधार में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव अख्तियारपुर गांव निवासी स्कूली छात्र अंकित कुमार की हत्या में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।

  • हाइलाइट : Akhtiyarpur Ankit murder
    • पिता के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गयी प्राथमिकी, धरपकड़ में जुटी पुलिस
    • दो माह पूर्व विवाद में हत्या करने का आरोप, समझौता के बाद वारदात को दिया गया अंजाम
    • एसपी बोले : प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही छानबीन, आरोपितों की जल्द होगी गिरफ्तारी

आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव स्थित बधार में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव अख्तियारपुर गांव निवासी स्कूली छात्र अंकित कुमार की हत्या में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। छात्र के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव के बयान पर प्राथमिकी में आठ लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें गांव के चार और दूसरे गांव के चार लोगों को नामजद किया गया। पूर्व के विवाद में समझौते के बाद भी पार्टी के बहाने बुला अंकित की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।‌

Republic Day
Republic Day

इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही है। इसके तहत छात्र के मोबाइल सीडीआर को भी खंगाला जा रहा है। एसपी राज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ क्लू मिला है। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि दो माह पूर्व गांव के सोनू यादव से उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। इसे लेकर उन लोगों द्वारा उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी गई थी। बाद में इस मामले का थाने में समझौता भी हो गया था। इस बीच शुक्रवार की शाम आरोपितों की ओर से उनके बेटे अंकित को फोन कर पार्टी मनाने के लिए बुलाया गया था।

इसे लेकर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अंकित घर से निकला था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। देर रात तक उनका पुत्र नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू की गयी। उसी क्रम में शनिवार की दोपहर रतन दुलारपुर गांव के बधार से उनके बेटे का शव बरामद किया गया। गला रेत कर उनके बेटे की हत्या की गयी थी।

बता दें कि शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव स्थित बधार से बड़का गांव अख्तियारपुर गांव निवासी गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का शव बरामद किया गया था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular