Thursday, May 2, 2024
No menu items!
Homeराजनीतआरा का सर्वांगीण विकास सबके सहयोग से ही संभव-आरजू खातून

आरा का सर्वांगीण विकास सबके सहयोग से ही संभव-आरजू खातून

आरा का सर्वांगीण विकास सबके सहयोग से ही संभव-आरजू खातून

महापौर पद के लिए आरजू खातून ने किया नामांकन

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

गाजे-बाजे के साथ दाखिल किया नामजदगी का पर्चा
आरा। आरा नगर निगम क्षेत्र से महापौर पद की प्रत्याशी आरजू खातून गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया‌। गाजे-बाजे के साथ उन्होंने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसके पूर्व नामांकन यात्रा शहर के अबरपुल से शुरु हुआ। जो शहर के बड़ी मस्जिद, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, सदर अस्पताल रोड, महादेवा रोड, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, डिन्स टैंक रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां आरजू खातून अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। नामांकन करने के पश्चात उन्होंने शहर के अबरपुल स्थित मैरेज हॉल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता ने मुझे मेयर पद का उम्मीदवार बनाकर नगर निगम को बेहतर बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है। मैं उस जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी इमानदारी से करूंगी। शहर का सर्वांगीण विकास सब के सहयोग से ही संभव है। आरा नगर निगम क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने शहर के समुचित विकास का वायदा किया। कहा कि आरा शहर को सुंदर, स्वच्छ, सुव्यवस्थित नगर निगम बनाना मेरी प्राथमिकता है। संसाधनों के होने के बावजूद विकास की रोशनी से आरा शहर अछूता रह गया है। इसके निराकरण के लिए समुचित पहल की जाएगी उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही समाज सेवा से जुड़ी रही हूं। पूर्व में भी आरा नगर परिषद की वाइस चेयरमैन थी। उस समय भी मैंने शहर के विकास के लिए प्रयास किया था। आप लोगों का मार्गदर्शन चाहिए, ताकि आगे बेहतर ढंग से कार्य कर सकूं। आरा नगर निगम से लूट और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। आरा नगर निगम को बेहतर बनाना उनका लक्ष्य है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!