Amazing feat of Shahpur: शाहपुर नगर के वार्ड 11 स्थित एक बगीचे में पीसीसी सड़क निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है।
- हाइलाइट : Amazing feat of Shahpur
- पीसीसी सड़क बनाने के बाद पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी
- पेड़ों को जलाकर नामोनिशान मिटाने का प्रयास
आरा: शाहपुर नगर के वार्ड 11 स्थित एक बगीचे में पीसीसी सड़क निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर एक आम के पेड़ों के बगीचे में किस उदेश्य को लेकर नगर पंचायत शाहपुर के द्वारा भारी भरकम राशि खर्च कर पेड़ों के बीचों बीच सड़क का निर्माण कराया गया है। हैरानी की बात यह है की सड़क बनने के बाद पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल चुकी है। इसको जलाकर नामोनिशान मिटाने तक के प्रयास भी किया जा चुका है। लेकीन निशान आज भी मौजूद है।
बता दें की सड़क की स्थिति महज दो साल में ही खराब हो गई है। सड़क बीच से और किनारे से टूट गई है जिससे सड़क की ढलाई एक से डेढ़ इंच तक साफ-साफ दिखाई दे रही है । सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यह किसी सार्वजनिक कालोनी के लिए या आम जनता के लाभ के लिए सड़क नहीं बनाई गई है। बल्कि इसमे लूट खसोट के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है ।
जांच कमिटी बनाने की मांग
सड़क बनाने के लिए ऐसा करनामा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। शाहपुर नगर पंचायत अपनी इस लापरवाही पर फजीहत झेल रहा है। इधर, उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी का कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिये। मासिक बोर्ड की बैठक में नगर में बने सभी सड़क की गुणवता को लेकर जांच कमिटी बनाने की आवाज जोरदार तरीके से उठाई जाएगी।
यह नगर पंचायत की मनमानी व लापरवाही है- पार्षद सदस्य
वही वार्ड पार्षद कामेश्वर राज ने कहा इस सड़क को बनाने के लिए नगर पंचायत की मनमानी व लापरवाही साफ दिख रही है। जो भी दोषी है उनपर कारवाई होनी चाहिये। साथ ही कहा कि नगर में बने सड़कों की गुणवता को लेकर जनता से काफी शिकायत मिल रही है। जांच जरूरी है। अगले मासिक बैठक में इस पर चर्चा हेतु कार्यपालक को आवेदन देकर जांच कमिटी गठित करने की मांग करूंगा।