Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारमुजफ्फरपुर: किसान रैली से आज अमित साह भरेंगे हुंकार, भोजपुर से हजारों...

मुजफ्फरपुर: किसान रैली से आज अमित साह भरेंगे हुंकार, भोजपुर से हजारों कार्यकर्त्ता रवाना

Amit Shah – farmers rally: भोजपुर जिला से पूर्व सांसद मीना सिंह और विशाल सिंह के समर्थन मे जुझारू हजारों कार्यकर्ता का समूह सहित शाहपुर से पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव, किसान श्री से सम्मानित किसान उमेशचंद्र पांडेय उर्फ़ मुन्ना पांडेय, अंकित पांडेय, मनोज पासवान सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मुजफ्फरपुर के लिए रवाना।

  • हाइलाइट :-
    • मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए पूर्व सांसद मीना सिंह और विशाल सिंह के समर्थक
    • रैली में शामिल होने के लिए पैक्स अध्यक्षों व बड़ी संख्या में किसानों को भी बुलाया गया

Amit Shah – farmers rally खबरे आपकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उतर बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित पताही हवाई अड्डा मैदान में किसान रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद शाह का यह सातवां बिहार दौरा है। दो महीने के भीतर दूसरी बार उत्तर बिहार आ रहे शाह ने 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा की थी। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पताही हवाई अड्डा में जनसभा की थी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

अमित शाह दोपहर एक बजे पटना पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरपुर रवाना होंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे सभा स्थल पहुंचेंगे और तीन बजे तक रहेंगे। भाजपा ने इसे सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। रैली में शामिल होने के लिए पैक्स अध्यक्षों व बड़ी संख्या में किसानों को भी बुलाया गया है।

@khabreapki
@khabreapki

इधर,भोजपुर जिला से पूर्व सांसद मीना सिंह और विशाल सिंह के समर्थन मे जुझारू हजारों कार्यकर्ता का समूह सहित शाहपुर से पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव, किसान श्री से सम्मानित किसान उमेशचंद्र पांडेय उर्फ़ मुन्ना पांडेय, अंकित पांडेय, मनोज पासवान सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मुजफ्फरपुर के लिए रवाना।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
- Advertisment -

Most Popular