Amul ice cream: आरा शहर के धरहरा स्थित निर्माणाधीन ट्रैफिक थाना के समीप शनिवार को अमूल आइसक्रीम के डिस्ट्रीब्यूटर का ग्रैंड ओपनिंग हुआ।
- हाइलाइट्स: Amul ice cream
- पांच ठेला के माध्यम से शहर में होगी अमूल आइसक्रीम की बिक्री
आरा: शहर के धरहरा स्थित निर्माणाधीन ट्रैफिक थाना के समीप शनिवार को अमूल आइसक्रीम के डिस्ट्रीब्यूटर का ग्रैंड ओपनिंग हुआ, जिसका उद्घाटन अमूल आइसक्रीम भोजपुर-पटना के एरिया इंचार्ज अंकित राज, आइसक्रीम इंचार्ज टिंकू कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, साई इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हिमांशु कुमार सिन्हा उर्फ मोनू लाल एवं कुणाल सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर एरिया इंचार्ज अंकित राज ने बताया कि सांई इंटरप्राइजेज अमूल डिस्ट्रीब्यूटर से प्रतिदिन पांच ठेला से शहर में आईसक्रीम की बिक्री के लिए बाजार में निकलेगा। जरूरत पड़ने पर और ठेला मंगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठेले के माध्यम से अमूल की आइसक्रीम विभिन्न रेंज में उपलब्ध होगी।
स्टीक आईसक्रीम 5 रुपये से लेकर 60 रुपये तक, कप वाली आइसक्रीम 10 रुपये से लेकर 50 रुपये की रेंज तक उपलब्ध है। इसके अलावे अमूल का फैमिली पैक आइसक्रीम 130 रुपए से लेकर 350 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है। प्रोपराइटर हिमांशु कुमार सिन्हा ने बताया कि अमूल आइसक्रीम का स्टोर खुलने से शहर वासियों को काफी सहूलियत होगी। इसकी क्वालिटी बहुत बढ़िया है। स्टाफ ठेला के माध्यम से प्रतिदिन मार्केट में जाकर आइसक्रीम की बिक्री करेंगे।
इसके अलावे शादी-विवाह के मौके पर आइसक्रीम का ऑर्डर साई इंटरप्राइजेज द्वारा लिया जाएगा। उपस्थित लोगों में डॉ. एसपी श्रीवास्तव, मुन्नू सिंह, रंजीत सिंह, प्रशांत कुमार, रणधीर सिंह, विकास ओझा, मुन्ना महतो, भाकपा (माले) नेता अमित कुमार बंटी, क्यामुद्दीन अंसारी, राजू यादव, मनोज मंजिल, सचिन सिन्हा, मणि भूषण श्रीवास्तव, सदन सिन्हा, राजेंद्र जी, मोहम्मद दानिश, कनीज फातिमा, राजू, रागिनी, संदीप, जीतू, पंकज, समेत वार्ड पार्षद एवं अन्य लोग मौजूद रहें।