Ara Jail mobile बंदी लाल बाबू रवानी की पैंट की जेब से बरामद
आरा मंडल कारा में फिर एक बंदी के पास से मोबाइल (Ara Jail mobile) मिला है। तलाशी के दौरान बंदी की पैंट की से मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में कारा प्रशासन द्वारा नगर थाने में बंदी लालबाबू रवानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। बंदी चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव का रहने वाला है। कारा प्रशासन के अनुसार गुरुवार की शाम जेल के वार्ड नंबर- 24 की औचक तलाशी की गयी। इस दौरान वार्ड के अंदर व बाहर सघन जांच की गयी। इसी दौरान बंदी लाल बाबू रवानी की पैंट की जेब से सीम लगा एक मोबाइल बरामद किया गया। कारा प्रशासन अब मोबाइल की जांच कर रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बंदी किस-किस के संपर्क में था। इसकी भी जांच की जा रही है कि बंदी तक मोबाइल कैसे पहुंचा। इधर, लगातार बंदियों के पास से चालू हालत में मोबाइल मिलने से जेल की सख्ती के दावों की पोल खुलती है।
विदित हो कि गत 19 अक्टूबर को भी एक बंदी के पास से मोबाइल (Ara Jail mobile) बरामद किया गया था। उसने भी पैंट सीम लगा मोबाइल रखा था। करीब एक सप्ताह पहले भी तलाशी अभियान के दौरान तीन मोबाइल और चार्जर बरामद किये गये थे। उससे पहले भी अक्सर जेल से मोबाइल मिलते रहे हैं।



