Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में नवनिर्मित सड़क का महापौर ने किया उद्घाटन

आरा में नवनिर्मित सड़क का महापौर ने किया उद्घाटन

Ara – Mayor: महापौर इंदु देवी ने कहा कि मैंने जो चुनाव में वादा किया था, उन वादा को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है और नए साल में शहर में विकास की गति और तेज होगी।

  • हाइलाइट :-
    • सबका साथ सबका विकास के सपने हो रहे साकार-इंदु देवी
    • महापौर ने शिवगंज वार्ड नंबर-23 में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन

खबरे आपकी Ara – Mayor: आरा नगर निगम के अंतर्गत शिवगंज वार्ड नंबर- 23 में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन महापौर इंदु देवी एवं पार्षद विनीता देवी के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर इंदु देवी ने कहा कि मैंने जो चुनाव में वादा किया था, उन वादा को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं विकास हेतु प्रयास कर रही हूं, ताकि मेरे नगर की जनता को सभी सुविधा मिल सके।

वार्ड पार्षद विनीता देवी ने कहा कि वार्ड की जनता के सुविधाओं को ध्यान रख कर सड़क नाली गली की समुचित व्यवस्था हेतु अग्रसर हूं और महापौर के सहयोग से एक-एक कर सभी कार्य हो रहे हैं। आगे भी बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र यादव पार्वती देवी, रंजू देवी, रेणु देवी, पिंकी देवी, राजन नैयर, संतोष पब्लिसिटी, राजेन्द्र सिंह, आनंद कुमार, राधेश्याम गुप्ता, काशीनाथ सिंह, कुमार मोहित, भुवनेश्वर प्रसाद, सुरेश कुमार, बच्चन रजक, विनोद केसरी, कमल रजक, मोहम्मद नसीम सहित वार्ड की सम्मानित जनता उपस्थिति थी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular