Ara Nawada Jagdevanagar आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिये पुलिस ने दी अर्जी
गोली मारने में लाइनर का काम करने वाले तीन को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
आरा। Ara Nawada Jagdevanagar नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मोहल्ले में जदयू नेता शूटआउट कांड में नामजद चारों आरोपितों के खिलाफ पुलिस फिर एक्शन में आ गयी। बुधवार को नवादा थाना की पुलिस इन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट पहुंची। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिये अर्जी दी गयी। कोर्ट से वारंट मिलते ही पुलिस एक बार फिर आरोपितों की धरपकड़ में जुट जायेगी। उसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर इश्तेहार और कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस मामले में पुलिस पहले ही लाइनर का काम करने वाले तीन आरोपितों को जेल भेज चुकी है। साथ ही घटना में इस्तेमाल हथियार, बाइक और मोबाइल भी बरामद कर ली गयी है।
Ara Nawada Jagdevanagar – Police reached court in JDU leader shootout scandal
27 सितंबर की शाम शहर के जगदेवनगर में जदयू नेताओं को मारी गयी थी गोली
गोलीबारी में एक की हो गयी थी मौत, चार पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
विदित हो कि 27 सितंबर की शाम करीब चार बजे (Ara Nawada Jagdevanagar) जगदेवनगर मोहल्ले में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी और उनके दोस्त जमीन कारोबारी उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन को गोली मार दी गयी थी। ताबड़तोड़ की गयी फायरिंग में मिथुन की मौत हो गयी थी, जबकि प्रिंस सिंह बजरंगी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस संबंध में मिथुन के पिता सीताराम सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें दीपक, सुमन व बिट्टू व रिशु को आरोपित किया गया है। उसके बाद से ही चारों फरार चल रहे हैं। हालांकि पुलिस उसी समय से चारों की तलाश में जुटी है। इसी क्रम में पुलिस ने घटना के तीसरे दिन लाइनर का काम करने वाले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी शुभम चौधरी, जगदेवनगर निवासी निलेश कुमार उर्फ मंगरु और विपुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से दो देसी कट्टा, पांच गोलियां, तीन मोबाइल और दो अपाची बाइक भी बरामद की गयी थी।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है