Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरापुलिस ने हथियार के साथ नाबालिग समेत दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हथियार के साथ नाबालिग समेत दो को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी आरा नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड बिजली ऑफिस कॉलोनी निवासी आयुष कुमार गुप्ता एवं एक अन्य नाबालिग शामिल है।

Ara Nawada police: गिरफ्तार आरोपी आरा नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड बिजली ऑफिस कॉलोनी निवासी आयुष कुमार गुप्ता एवं एक अन्य नाबालिग शामिल है।

  • हाइलाइट : Ara Nawada police
    • एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोडेड मैगजीन एवं एक यमाहा बाइक बरामद

Ara Nawada police: आरा नवादा थाना पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड के पास से वाहन चेकिंग के दौरान हथियार सहित नाबालिग समेत दो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोडेड मैगजीन एवं एक यमाहा बाइक बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड बिजली ऑफिस कॉलोनी निवासी आयुष कुमार गुप्ता एवं एक अन्य नाबालिग शामिल है।

BK

बताया जाता है कि नवादा थाना में कार्यरत प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार-टू मंगलवार की रात रात्रि गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान वह गोढना रोड में स्थित एक पैलेस के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी गोढना रोड के पास एक बाइक पर सवार दो लड़के काफी तेजी से उन लोगो के तरफ आ रहे थे। जब पुलिस के द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

तभी वह दोनों बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगे। तभी गस्ती ड्यूटी कर रहे प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार-टू एवं उनके साथ रहे अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से दौड़कर उन्हें गिरफ्तार कर किया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई।

बता दें की वर्ष 28अप्रैल 2023 में गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार गुप्ता के पिता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि 25 मार्च 2024 में उसी विवाद को लेकर आयुष कुमार गुप्ता पर भी जान मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। हालांकि वह उस समय वह बाल-बाल बच गया था।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular