Cyber fraud: आरा शहर में फौजी बन प्राइवेट शिक्षक से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। बच्चों की ट्यूशन फीस देने के नाम पर फ्रॉड ने पहले शिक्षक से क्यूआर कोड मांगा और फिर उनके खाते से 24 हजार रुपए उड़ा लिया।
- हाइलाइट :-
- व्हाट्सएप पर फौजी की डीपी व स्टेट्स लगे शख्स की ओर से किया गया संपर्क
- शिक्षक से क्यूआर कोड मांगा और फिर खाते से उड़ा लिया 24 हजार रुपए
खबरे आपकी: आरा शहर में फौजी बन प्राइवेट शिक्षक से साइबर ठगी (Cyber fraud) करने का मामला सामने आया है। बच्चों की ट्यूशन फीस देने के नाम पर फ्रॉड ने पहले शिक्षक से क्यूआर कोड मांगा और फिर उनके खाते से 24 हजार रुपए उड़ा लिया। साइबर फ्रॉड की घटना नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी की सुंदर गली निवासी शिक्षक गौरव मिश्रा के साथ हुई है। इसे लेकर उनके पिता मनोज कुमार मिश्रा के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उससे पहले साइबर क्राइम के पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जानकारी के अनुसार शिक्षक के नंबर और व्हाट्सएप पर फौजी की डीपी व स्टेट्स लगे शख्स की ओर से संपर्क किया गया। वह अपने को शहर के मेन रोड हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला संदीप रावत और इंडियन आर्मी का जवान बता रहा था। उसका कहना था कि उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के राजौरी कैंप में है। उसकी तीन बच्चियां है, उन्हें ट्यूशन पढ़ाना है।
उसके लिए उसने फीस की जानकारी मांगी। बोला कि सेना से बच्चों की फीस मिलती है। ऐसे में उसे क्यूआर कोड की जरूरत है। तब शिक्षक की ओर से फीस की जानकारी देते हुए क्यूआर कोड भेज दिया गया। उसके बाद उनके खाते से 24 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी। बहरहाल साइबर थाने की पुलिस मामले की छानबीन और साइबर फ्रॉड की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।