Sunday, May 5, 2024
No menu items!
HomeNewsकोर्ट की रोक के बावजूद कार्रवाई में मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाइन क्लोज, एक...

कोर्ट की रोक के बावजूद कार्रवाई में मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाइन क्लोज, एक दारोगा सस्पेंड

Patna High Court cognizance: हाईकोर्ट के रोक के बावजूद एक केस में कार्रवाई करना मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित दो अफसरों को महंगा पड़ गया। हाई कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया गया है, जबकि दारोगा मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

  • हाइलाइट :-
    • हाईकोर्ट के आदेश पर एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई, विभागीय कार्रवाई भी शुरू
    • एसटीएफ से लौटे इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बनाया गया मुफस्सिल थाने का नया थानाध्यक्ष 

Patna High Court cognizance खबरे आपकी आरा। पटना हाईकोर्ट के रोक के बावजूद एक केस में कार्रवाई करना मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित दो अफसरों को महंगा पड़ गया। हाई कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया गया है, जबकि दारोगा मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की दी गयी है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

इधर, इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिन्हा को मुफस्सिल नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से एक मामले में कार्रवाई पर रोक लगाई गई थी। उसके बावजूद दारोगा मनीष कुमार द्वारा आरोपितों को पकड़ कर थाने लाया गया था।

उस मामले में हाई कोर्ट की ओर से संज्ञान लेते हुए दारोगा और थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। उस आधार पर दारोगा मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को लाइन क्लोज करते हुए पद से हटा दिया गया है। उसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हाल में एसटीएफ से लौटे इंस्पेक्टर रवि रंजन सिन्हा को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनको क्राइम कंट्रोल करने, हाई कोर्ट के आदेश का अक्षरस: पालन करने के साथ पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!