एसपी सुशील कुमार ने न्यू पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
बिहार आरा। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर आरा न्यू पुलिस लाइन को सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस लाइन में बाहर से आने वाले सभी लोगों को सेनेटाइज्ड किया जायेगा। लाइन-डे के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन पहुंचे एसपी सुशील कुमार ने यह आदेश दिया। उन्होंने लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को बाहर से आने वाले लोगों का हाथ धुलवाने व सेनेटाइज्ड करने का निर्देश दिया। साथ ही पूरी साफ-सफाई का भी आदेश दिया।
आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्या का दरबार 31 मार्च तक बंद
इससे पहले उन्होंने लाइन का निरीक्षण किया और उनकी देखरेख में पूरे पुलिस लाइन कैंपस में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस दौरान सभी नाली व खाली अॉफिस पड़ी जमीन पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। उन्होंने नगर निगम से पुलिस क्वार्टर व लाइन के बगल में स्थित पोल पर लाइट लगाने के लिये निगम से बात करने का आश्वासन दिया। वहीं क्वार्टर के नजदीक से गुजर रहे बिजली के तार के संबंध में भी संबंधित अफसरों से बात करने को कहा। इस अवसर पर मेजर ललन कुमार, जीपी सार्जेंट कुंवर गुप्ता व पुलिस मेंस एशोसिएसन के सदस्य थे।