Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
HomeNewsआरा- जमीन के विवाद में गोली मार की गयी प्रॉपर्टी डीलर की...

आरा- जमीन के विवाद में गोली मार की गयी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

फॉलोअप

मृत अधेड़ की हुई पहचान, छानबीन में जुटी पुलिस

मुफस्सिल थाना के कौशिक व रतन दुलारपुर गांव के बीच सोमवार को मिला था शव

परिजनों का आरोप घर से कॉल कर बुलाने के बाद की गयी हत्या

पकड़ी स्थित एक क्लीनिक के समीप से मिली प्रॉपर्टी डीलर की बाइक

पब्लिक से बदसलूकी में प्रभारी थाना इंचार्ज सहित तीन अफसरों पर गाज

आरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव के समीप निर्माणाधीन फोरलेन पर सोमवार की शाम अधेड़ की हत्या का खुलासा हो गया। मंगलवार की सुबह मृत अधेड़ की पहचान होने के बाद मर्डर मिस्ट्री का राज भी खुल गया।

क्लीनिक चलाने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही पूछताछ

मृतक जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह है। वह जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे। मंगलवार की सुबह उनके परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान की। उनकी बाइक शहर के पकड़ी स्थित एक क्लीनिक के पास से मिली है। क्लीनिक संचालक पर ही घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने क्लीनिक संचालक पिंटू आलम को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जाम के बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल रूम का वायरलेस बंद कर जवान फरार- सस्पेंड

परिजनों का आरोप घर से कॉल कर बुलाने के बाद की गयी हत्या

इस सिलसिले में मृत प्रॉपर्टी डीलर के बड़े पुत्र अभिषेक सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अस्पताल पहुंचे परिजनों के अनुसार सोमवार को शहर के पकड़ी चौक स्थित एक क्लीनिक में काम करने वाले पिंटू आलम ने उन्हें मोबाइल पर कॉल करके बुलाया था। इसके बाद वह अपनी बुलेट लेकर घर से चले गये। रात 10 बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटे, तो खोजबीन शुरू की गयी। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की सुबह मीडिया में आयी खबर के बाद सुबह सदर अस्पताल पहुंचे।

मुफस्सिल थाना के कौशिक व रतन दुलारपुर गांव के बीच सोमवार को मिला था शव

बता दें कि सोमवार की शाम कौशिक दुलालपुर व रतन दुलारपुर गांव के बीच गोली मार एक उधेड़ की हत्या कर दी गयी थी। घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये गये थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर एवं रतन दुलारपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी घटना

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular