Baby Palak को डीएम रोशन कुशवाहा ने दिया शुभाशीष
खबरे आपकी बिहार/आरा: Baby Palak राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात रोग न्युरल ट्यूब डिफेक्ट, कटे-फटे होठ, तालू, हाथ-पैरों का टेढ़ा व मुड़ा होना, कूल्हे का स्थान से खिसका होना, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बहरापन, रेटीनोपैथी ऑफ व्युरीटी, सिर का बड़ा होना, जन्मजात हृदय रोग इत्यादि का निःशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज किया जाता है।
जिले के सभी प्रखण्डों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा दल कार्यरत है। जो जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बीमार बच्चों को चिन्हित कर इलाज कराने का कार्य करता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चलंत चिकित्सा दल- 2 आरा द्वारा जन्मजात हृदय रोग हेतु चिन्हित “बेबी पलक, उम्र 2 वर्ष 4 माह पिता -अखिलेश कुमार शर्मा, देव नगर, आरा की रहनेवाली है।
इंदिरा गांधी इन्स्टीच्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी विभाग, पटना जांच के पश्चात “बेबी पलक” को जन्मजात हृदय रोग के ऑपरेशन के योग्य पाया गया। इसके पश्चात बाल हृदय योजना के तहत बिहार राज्य के ऐसे 22 बच्चों को मुख्यमंत्री के पहल पर हवाई जहाज से सत्य साई अस्पताल, अहमदाबाद के लिए 02 अप्रैल 2021 को हृदय योजना अंतर्गत ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। जहां सफल ऑपरेशन होने के पश्चात 17 अप्रैल 2021 को “बेबी पलक” अपने घर आरा आयी है।
बेबी पलक को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत चिकित्सा दल-2 आरा के चिकित्सक डा. अजय गुप्ता के देखरेख में एम्बुलेंस से आरा लाया गया। जिलास्तर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा “बेबी पलक” को शुभाशीष दिया गया।