Ara Sadar Hospital health”फिट हेल्थ वर्कर” का जारी किया गया सर्टिफिकेट
महात्मा गांधी के 150 वें वर्षगांठ के अवसर पर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
आरा। महात्मा गांधी जी के 150 वें वर्षगांठ के अवसर पर सदर अस्पताल आरा (Ara Sadar Hospital health) में समस्त चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रकार के कर्मचारियों (जीएनएम, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ, क्लेरिकल स्टाफ, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों, सभी सुरक्षाकर्मियों, ऐम्बुलेंस चालक, एवं आउट सोर्सिंग कर्मिर्यों) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, तदोपरान्त “फिट हेल्थ वर्कर” का सर्टिफिकेट जारी किया गया। इस आयोजन में सभी लोगों की उत्साह पूर्ण साझेदारी देखने-समझने को मिला।
यह कार्यक्रम सरकार के “फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत डॉ. एलपी झा सिविल सर्जन एवं डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी, नशामुक्ति केन्द्र एवं जिला एनसीडी पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। आज के दिन करीब 225 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital health) में यह कार्यक्रम को एक दिन और बढ़ाया गया है। यानि 16 अक्टूबर को भी जारी रहेगा, ताकि जो लोग आज शामिल नहीं हो सके हैं। उन्हें शुक्रवार को अवसर प्राप्त हो सके।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है