Shyam Steel – Holi Milan: आरा शहर के जीरो माइल स्थित ग्रैंड पंजाबी जायका रेस्टोरेंट एंड रिजॉर्ट में सोमवार को श्याम स्टील के द्वारा डीलर सह इंजीनियर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Shyam Steel – Holi Milan
- आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने किया समारोह का उद्घाटन
आरा: शहर के जीरो माइल स्थित ग्रैंड पंजाबी जायका रेस्टोरेंट एंड रिजॉर्ट में सोमवार को श्याम स्टील के द्वारा डीलर सह इंजीनियर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन आरा नगर निगम महापौर इंदु देवी, मुख्य अतिथि श्याम स्टील के बिहार हेड जय शंकर, सेल्स ऑफिसर दीपक यादव, सेल्स प्रमोटर अभिजीत आनंद (मां इंटरप्राइजेज) व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
होली मिलन समारोह में अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देखकर मंच पर सम्मानित किया गया, वही डीलरों को उपहार देकर विदा किया गया। इस मौके पर महापौर इंदु देवी ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। इस पर्व में ऊंच-नीच और अमीर-गरीब का भेदभाव मिट जाता है।
उन्होंने प्राकृतिक रंग अबीर-गुलाल से होली खेलने की अपील लोगों से की। होली मिलन समारोह में तमाम डीलर और इंजीनियर उपस्थित रहें। उपस्थित डीलरों में बाबा हार्डवेयर, रामायण ट्रेडर्स, महावीर ट्रेडर्स जगदीशपुर, मां काली सीमेंट स्टोर गजराजगंज, जगदीशपुर प्रधान इंटरप्राइजेज आदि थे।