Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुर का आर्मी मैन नहीं लेगा चार किरायेदारों का दो माह का...

भोजपुर का आर्मी मैन नहीं लेगा चार किरायेदारों का दो माह का किराया

कोरोना त्रासदी

किरायेदार के मार्च व अप्रैल माह का किराया 46 हजार रुपये छोड़ा

राजधानी पटना में रहता है पीरो प्रखंड के चिलबिलिया गांव का आर्मी मैन

बिहार आरा। कोरोना वायरस (कोविड -19) से निपटने के लिये अब लोग भी आगे आने लगे हैं। कोई पीएम कोष में अंशदान कर रहा है, तो कोई मुख्यमंत्री राहत कोष में। इतना ही नही कोई भूखे व गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद। इसी क्रम में भोजपुर जिले का एक आर्मी मैन भी आगे आया है। फिलवक्त जम्मू-कश्मीर में तैनात आर्मी मैन ने अपने किरायेदारों से दो माह का रेंट नहीं लेने का निर्णय लिया है।

जब्त मोबाइल से जवान व तस्‌करों की सांठ-गांठ का हुआ खुलासा

पीरो के चिलबिलिया गांव का निवासी आर्मी मैन अमरेंद्र दूबे और उनके भाई फिल्म कलाकार देव दूबे का पटना के संजय नगर में अपना मकान है। उसमें उनकी पत्नी श्वेता सुमन अपने बच्चों के साथ रहती हैं। उनके मकान में चार किरायेदार भी रहते हैं और एक दुकान भी किराये पर है। इससे उनको प्रति माह 23 हजार रुपये का किराया आता है। देव दूबे ने बताया कि कोरोना त्रासदी व पीएम मोदी की पहल को देखते हुये भैया व भाभी श्वेता सुमन ने सभी किरायेदारों से मार्च व अप्रैल माह का किराया नहीं लेने का निर्णय लिया है। इसके अलावे तीनों ने पीएम राहत कोष में भी अंशदान किया है।

BK
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular