Arrah – Bhojpur: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के द्वारा माह दिसंबर के सभी आंकड़ों की समीक्षा की गई।
- हाइलाइट :-
- क्राइम मीटिंग में एसपी की ओर से अफसरों को दिया गया टास्क
- कांडों के निस्तारण को लेकर विशेष अनुसंधान अभियान चलाने का निर्देश
- ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का भी अफसरों को दिया गया टास्क
- शराब के खिलाफ कार्रवाई में बेहतर काम करने वाले सभी थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृत
- मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में बोले एसपी-प्रमोद यादव
Arrah – Bhojpur खबरे आपकी आरा: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के द्वारा माह दिसंबर के सभी आंकड़ों की समीक्षा की गई। इस बार सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से अनुमंडल वार अलग-अलग प्रतिवेदित कांड के सापेक्ष निष्पादित कांड की संख्या, गिरफ्तारी की स्थिति, कांड पर्यवेक्षक की स्थिति, वारंट की स्थिति इस्तेहार और कुर्की की स्थिति के साथ-साथ प्रभार के लिए लंबित कांडों की समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में पुलिस महानिदेशक बिहार के दिशा निर्देश अनुसार पूरे साल की लंबित कांड को केवल प्रतिवेदित कांड के सापेक्ष ढाई गुना के अंदर लंबित स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेष अनुसंधान अभियान चलाने के निर्देश से भी सभी थाना अध्यक्ष सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराने के साथ-साथ योजना के तहत प्रति सप्ताह समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की तरफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त अवैध बालू खनन और परिवहन पर नियंत्रण हेतु तमाम निर्देश के सापेक्ष समीक्षा की गई तथा इस क्षेत्र में बेहतर कार्रवाई करने और ट्रैफिक व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त रखने की निर्देश दिए गए। इसकी अतिरिक्त अवैध शराब के परिवहन और स्मगलिंग को लेकर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए समीक्षा के दौरान या पाया गया कि वर्ष 2023 में शराबबंदी के बाद अब तक भोजपुर में सर्वाधिक 1 वर्ष में शराब के खिलाफ कार्रवाई तथा रिकवरी की गई जिसके लिए बेहतर कार्य करने वाले थाना अध्यक्ष को बधाई दी गई तथा उन्हें पुरस्कृत करने के लिए आश्वासन दिया गया।
इसके अतिरिक्त रात्रि-गश्ती को बेहतर करने के निर्देश के साथ-साथ नवादा थाना अंतर्गत 7 और 8 की मध्य रात्रि में पैदल गस्ती के डीएपी जवान गोपाल कुमार और एक होमगार्ड जवान के द्वारा चार पहिया वाहन की चोरी का प्रयास कर रहे चोर को ललकारने तथा पकड़ने के लिए प्रयास करने तथा चोरी की वारदात असफल करने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया, जिससे कि स्वस्थ दुरुस्त पुलिस व्यवस्था को बनाते हुए क्षेत्र में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण तथा अपराध नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।