Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारहथियार, शराब और विदेशी करेंसी के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

हथियार, शराब और विदेशी करेंसी के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

Robbers arrested in Arrah:लूट की साजिश रचे जाने की सूचना पर नवादा संदेश थाने की पुलिस ने की छापेमारी

तीन देसी पिस्टल, तीन गोली, चार खोखा, आठ मोबाइल और टूटे ताले बरामद

BK

नेपाल व श्रीलंका की करेंसी के साथ 16 सौ भारतीय रुपये भी बरामद

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी आरा: भोजपुर पुलिस को लुटेरों की धरपकड़ में एक बार फिर सफलता मिली है। नवादा थाना क्षेत्र ब्लॉक रोड स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार की रात हथियार, शराब और विदेशी करेंसी के साथ छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन देसी पिस्टल, तीन गोली, चार खोखा, 15 लीटर अंग्रेजी शराब, आठ मोबाइल, बाइक की चाबी, टूटे ताले, लोहे का एक पंच और 16 सौ रुपये नगद बरामद किया गया है।

Robbers arrested in Arrah:एसपी विनय तिवारी द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि

बदमाशों के पास से नेपाल के 140 और श्रीलंका के बीस रुपए का करेंसी भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में संदेश थाना क्षेत्र के अभयपुरा गांव निवासी रंजन कुमार, उतम कुमार, गजेंद्र कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव निवासी पप्पू कुमार, जीतू गुप्ता और बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव निवासी सचिन यादव है। सभी का मुख्य पेशा बाइक चोरी, डकैती और लूटपाट करना है। गुरुवार की रात लूट की साजिश करते इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनय तिवारी द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि किया गया है।

बैग से हथियार, गोली, शराब और करेंसी बरामद

जानकारी के अनुसार रात में सूचना मिली कि शहर के ब्लॉक रोड स्थित सुरेश सिंह के फ्लैट में लूट और डकैती के लिये कुछ बदमाशों द्वारा साजिश रची जा रही है। उस आधार पर नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह और संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा द्वारा दलबल के साथ फ्लैट में छापेमारी की गयी। इस दौरान सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान फ्लैट के कमरे और बैग से हथियार, गोली, शराब और करेंसी बरामद किये गये। जीतू गुप्‌ता की निशानदेही पर धोबीघटवा स्थित किराये के मकान से भी एक पिस्टल और गोली बरामद की गयी।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular