Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारआराARRAH COLLECTORATE: जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

ARRAH COLLECTORATE: जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

भोजपुर जिला पदाधिकारी राज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

ARRAH COLLECTORATE: भोजपुर जिला पदाधिकारी राज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट :ARRAH COLLECTORATE
    • जिले में अबतक 120339-50 हेक्टेयर के विरुद्ध 47607-6 हेक्टेयर की हुई रोपनी
    • जिले में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कोई कमी नहीं है:- जिला कृषि पदाधिकारी

ARRAH COLLECTORATE आरा: भोजपुर जिला पदाधिकारी राज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठ़क में भोजपुर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा खरीफ 2024 में विभिन्न फसलों के आच्छादन के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जिले में अबतक 120339-50 हेक्टेयर के विरुद्ध 47607-6 हेक्टेयर की रोपनी की गयी है। जिले में धान-108060-9 हेक्टेयर के विरुद्ध 40846 मक्का-5639-20 हे॰ के विरूद्व 3682 हे॰, ज्वार-1195-40 हे॰ के विरूद्व 727-3 हे॰ अरहर-1052-1 हे॰ के विरूद्व 579 हे॰ सावा-307-4 के विरूद्व 50-72 हे॰ बाजरा-1037 हे॰ के विरूद्व 372-2 हेक्टेयर में रोपनी हुई, जो कुल लक्ष्य का (39-60%) है।

Republic Day
Republic Day

खरीफ में माह जुलाई तक उर्वरकवार उर्वरकों की आवश्यकता, आपूर्त्ति, खपत एवं अवशेष के संबंध में विस्तापूर्वक बताया गया। इसी प्रकार यूरिया, डी॰ए॰पी॰] एम॰ओ॰पी॰] एन॰पी॰के॰एस॰ एवं एस॰एस॰पी॰ आदि का जिले में भंडारण का ब्यौरा उपलब्ध कराते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर के द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। वर्त्तमान खरीफ सीजन में यूरिया पोस में 18079-384 एम॰टी॰ डी.ए.पी.-3050-78 एम.टी. एन.पी.के-3667-005 एम.टी. उपलब्ध है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उर्वरकों की गुणवत्ता की जाँच करने एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने के निमित्त जिला पदाधिकारी महोदय के आदेशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया है, जिनके द्वारा समय-समय पर उर्वरक दुकानों पर छापेमारी किया जाता है। अनियमितता/गड़बड़ी की सूचना प्राप्त होते ही छापेमारी दल के द्वारा दुकानों में छापामारी की जाती है तथा विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाती है। इस प्रकार अभी तक 44 दुकानों पर औचक निरीक्षण /छापेमारी की गयी है, जिनमें से 3 दुकानों में अनियमितता पायी गयी। साथ ही 1 दुकान को निलंबित किया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर के द्वारा बताया गया कि गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की उपलब्धता हेतु औचक रूप से उर्वरकों का नमूना संग्रह किया जाता है। इस वर्ष 177 के लक्ष्य के विरुद्ध 46 स्थलों से नमूना का संग्रह किया गया है। संग्रहित नमूने को जाँच हेतु पटना भेज दिया गया है साथ ही 17 नमुनो का फलाफल प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है।

इस संबंध में जगदीशपुर के विधायक रामविशुन सिंह लोहिया के द्वारा पृच्छा की गई कि जिले में उर्वरक की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है क्या?। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक की कमी जैसी कोई समस्या इस जिले में नही है। किसानो को उचित एवं सुगमता पूर्वक उर्वरक की उपलब्धता हो पा रही है।

बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि सरकार का सबसे पहला कार्य किसानो को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाय। साथ ही छापेमारी दल का गठन कर जिले में छापेमारिया आयोजित की जाय जिससे सुगमतापूर्वक उर्वरक किसानो को मुहैया कराया जा सके।

बैठक में जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अगिआँव विधायक शिव प्रकाश रंजन, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, बड़हरा विधायक राधवेन्द्र प्रताप सिंह, भोजपुर बक्सर के MLC राधा चरण सेठ,आरा सदर के विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, संदेश विधायक प्रतिनिधि करूण कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, इफकाे के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक एवं विस्कोमान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular