Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमहापौर इंदु देवी द्वारा आरा के विभिन्न इलाकों में अलाव की व्यवस्था

महापौर इंदु देवी द्वारा आरा के विभिन्न इलाकों में अलाव की व्यवस्था

Indu Devi mayor Arrah:खबरे आपकी

भीषण ठंड में देवतुल्य जनता का सेवा छोटा सा प्रयास-प्रेम पंकज

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी बिहार/आरा: नगर निगम आरा नवनिर्वाचित महापौर इंदु देवी (Indu Devi mayor Arrah) के निर्देश पर भीषण शीतलहर से त्रस्त असहाय व राहगीर हेतु अलाव की व्यवस्था की गई। नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन) ने शहर के विभिन्न इलाकों में अलाव जलाने का शुभारंभ किया।

इस दौरान शहर के गोपाली चौक, शिवगंज, सदर अस्पताल, नवादा, नवादा चौक, स्टेशन, पकडी चौक, रमना, टाऊन थाना, सिडिगेट, गांगी आदि चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई।

असहाय व जरूरतमंदो की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता-इंदू देवी

इस अवसर पर इंदु देवी ने कहा की असहाय व जरूरतमंदो की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। भीषण शीतलहर में जनजीवन बहुत प्रभावित हैं। ऐसे में यह पुनित कार्य लोगों के लिए राहत देने का छोटा सा प्रयास हैं। मैं हर संभव देवतुल्य जनता की सेवा में समर्पित रहूंगी।

नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी प्रेम पंकज (ललन जी) ने कहा की मैं शुरू से ही समाजसेवा हेतु संकल्पित हूं। बाढ़, सुखाड़, कोरोना व शीतलहर चाहे कोई आपदा हो, मैं हमेशा जरूरतमंदों व असहायों के सेवा करता रहा हूं। असहाय लोगों की सेवा कर उनके आशीर्वाद और दुआ से मुझे समाजसेवा करने हेतु शक्ति मिलता है।

इस अवसर पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, रितेश कुमार, लड्डू, संजू ठाकुर, शुभम कुमार, अनिल सिंह, अजीत सिंह, मंटु सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!