Arrangement of Bonfire: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार, आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
- हाइलाइट्स:Arrangement of Bonfire
- जिला आपदा प्रबंधन ने बढ़ते ठंड को लेकर विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार, आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इस दिशा में जिले के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे आम नागरिकों, मरीजों और दैनिक कामगारों को ठंड से बचने में राहत मिल रही है।
शीतलहर के दौरान तापमान में अत्यधिक गिरावट होने से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में निरंतर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर तथा स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोग अधिक प्रभावित होते हैं।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के दिशा-निर्देश के अनुसार यह पहल ठंड के तीव्र प्रभाव से नागरिकों, विशेषकर मरीजों और दैनिक कामगारों को राहत प्रदान करने हेतु की गई है। जिला आपदा प्रबंधन ने बढ़ते ठंड को लेकर विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है।