Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा के अहिरपुरवा मोड़ के समीप रोड जाम, सड़क पर आगजनी कर...

आरा के अहिरपुरवा मोड़ के समीप रोड जाम, सड़क पर आगजनी कर जताया विरोध

Ahirpurwa Ara: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह जलजमाव एवं नाला बनाने की मांग को लेकर आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने रोड जाम कर दिया।

  • हाइलाइट: Ahirpurwa Ara
    • नाला बनाने एवं पानी निकासी को लेकर गुस्साए लोगो ने किया रोड जाम
    • सड़क पर आगजनी कर जताया विरोध, नारेबाजी की

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह जलजमाव एवं नाला बनाने की मांग को लेकर आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने रोड जाम कर दिया। इस दौरान करीब आठ घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। जाम के दौरान लोग जिलाधिकारी को मौके‌ पर बुलाने की मांग पर अडे रहें। जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ घंटो वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा।

सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मोहल्ले वासियों को समझाने-बुझाने लगे। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बूझाकर सोमवार की शाम जाम को हटाया गया। जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका।

बताया जाता है कि चिकटोली मोहल्ले में शुक्रवार की रात तेज गर्जन के साथ मुसलाधार बारिश हुई थी। जिससे पूरे चिकटोली मोहल्ले में जलजमाव हो गया था और नाला नहीं होने के कारण पानी नहीं निकल पाया। जलजमाव होने के कारण गंदा पानी मोहल्ले के कई मकानों में प्रवेश कर गया है। जिसके बाद आक्रोशित मोहल्ले वासियों द्वारा सोमवार को नाला बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular