Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतबडहरा का विकास करने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूं-आशा देवी

बडहरा का विकास करने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूं-आशा देवी

Badhara Asha Devi – निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक आशा देवी ने जनसम्पर्क जनसंवाद कर लोगो से मांगा समर्थन

आरा। Badhara Asha Devi भोजपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है। इसको लेकर विभिन्न दलो के प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोरो पर हैं। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक आशा देवी भी लगातार जनसंपर्क एवं जन संवाद कर जनता से विकास कार्य के नाम पर वोट मांग रही है।

Badhara Asha Devi शनिवार को भी उन्होंने अपना अभियान जारी रखा। इसी क्रम में उन्होंने कायमनगर, मटियारा, ब्रह्मपुर, बीरमपुर, खेसहरिया, शिवनगर, डुमरिया, बिशुनपुर, महकमपुर , श्रीपालपुर, भोपतपुर आदि जगहों पर जन संपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली, बाढ़, कृषि की समस्या का जब तक समाधान नही होगा। तब तक बड़हरा में विकास नही होगा। मेरा चुनावी मैदान में उतरने का सिर्फ एक ही मकसद है बड़हरा का विकास करना। जिसके लिए मैं आप सबके बीच आज हूँ और आपका समर्थन और आशीर्वाद मांग रही हूं।

इसके पूर्व आशा देवी को विभिन्न जगहों पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी स्नेहीजनों के प्यार और स्नेह देख कर मैं अभिभूत हो गयी हूँ।और आप सबके सामने नतमस्तक हूं। ऐसे ही आप अपना आशीर्वाद बनाए रखे और 28 अक्टूबर को पूरे परिवार के साथ मतदान करें और बड़हरा को शांत, ईमानदार, स्वच्छ सबके लिए काम करने वाला प्रतिनिधि को वोट करे।

Badhara Asha Devi नें कहा कि जो सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा,बड़हरा का प्रतिनिधित्व वही करेगा। इसलिए मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं पूरी तरह आपका प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं। वहीं पूर्व विधायक आशा देवी के पुत्र ऋषभ राज सिंह ने भी बड़हरा के मरहा, पैगा, बखोरापुर में जन संपर्क किया। उन्होंने लोगों से बातचीत के दौरान विश्वास दिलाया कि अगले पांच साल में बड़हरा क्षेत्र का विकास करेंगे। मौके पर दिनेश बिंद, अभिषेक कुमार, भोला बिंद, उधारो देवी, विजय बिंद, जयनाथ बिंद, रमत बिंद, हरेंद्र वीरमपुर, जयप्रकाश आदि शामिल थे।

Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल

- Advertisment -

Most Popular