ASP Himanshu arrested criminals: बालू घाट पर गोलीबारी से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गये चार बदमाश
दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन मैगजीन, 12 गोली, एक चाकू और एक कार बरामद
खबरे आपकी आरा: भोजपुर पुलिस की सक्रियता से सोमवार की रात कोईलवर इलाके के महुई बालू घाट पर खूनी संघर्ष की वारदात टल गयी। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने हथियार के साथ चार बदमाशों को घर दबोचा। महुई स्थित बालू घाट से चारों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 7.65 बोर की दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन मैगजीन, 7.65 बोर की 12 गोलियां, एक चाकू और साढ़े सात हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। झारखंड नंबर की एक चार पहिया वाहन भी जब्त की गयी है।
ASP Himanshu arrested criminals: चारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया
पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अभय मोहन सिंह उर्फ विवेक यादव, चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी श्याम कुमार सिंह उर्फ मंटू गोप, बलिहारी गांव निवासी उत्पलकांत सिंह और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह शामिल हैं। सभी बालू घाट चलाने को लेकर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी जैसी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। चारों को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने की मकान की घेराबंदी
एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सोमवार की रात महुई बालू घाट पर रंगदारी, हत्या और डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के लिये अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली। उसके बाद एसपी विनय तिवारी की ओर से उनके नेतृत्व में टीम का गठन टर छापेमारी की गयी। पुलिस को देख बदमाश एक मकान में छुप गये। इस पर पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान हथियार बरामद किये गये। एएसपी ने बताया कि चार पहिया वाहन से भी हथियार बरामद किया गया। उसके आधार पर उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
बालू घाट संचालन को लेकर गोलीबारी करने की रची गयी थी साजिश
ASP Himanshu arrested four criminals:एएसपी हिमांशु ने बताया कि बालू घाट संचालन को घटना को अंजाम देने की साजिश रची गयी थी। इस साजिश में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। उन सभी की पहचान की जा रही है। उसके बाद उन सभी को भी गिरफ्तार किया जायेगा। एएसपी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों को बालू घाट मिला है। उसके संचालन को लेकर इस तरह की घटना की साजिश रचे जाने की बात सामने आ रही है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों का पहले से कोई आपराधिक रेकार्ड नहीं मिला है। एएसपी ने बताया कि घटना की विशेष जानकारी लेने के लिये चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।
बालू घाट पर बदमाशों के जमा होने की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस
बालू घाट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के लिये अपराधियों के जमा होने की सूचना से पुलिस एक्शन मोड में आ गयी। एसपी के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस को महुई घाट भेजा गया। टीम में नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, कोईलवर इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार, कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश, चांदी थानेदार सुबोध कुमार गीधा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी, दारोगा मनीष कुमार और ट्रेनी दारोगा राजकुमार यादव शामिल थे।