Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारट्रेन के पटरियों में फंसी जिंदगी ने मौत को करीब से देखा

ट्रेन के पटरियों में फंसी जिंदगी ने मौत को करीब से देखा

Avadh Bihari Pandey injured by train: ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक घायल, टना रेफर

आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

खबरे आपकी बिहार आरा। आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोए, यह कहावत आज चरितार्थ नजर आया है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। उसे आरा रेल पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

Avadh Bihari Pandey injured by train: गनौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक

Avadh Bihari Pandey injured by train
Avadh Bihari Pandey injured by train

जानकारी के अनुसार घायल शिक्षक नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस न्यू कॉलोनी पकड़ी वार्ड नंबर-15 निवासी रामायण दुबे के 55 वर्षीय पुत्र अवध बिहारी पांडेय है। वे भोजपुर के गनौली गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है। इधर, अवध बिहारी पांडेय ने बताया कि वे आज दोपहर अपनी पत्नी कमला पांडेय के साथ अपने चचेरे भाई शालिग्राम दुबे के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बक्सर जा रहे थे।

बक्सर जाने के दौरान जब वह घर से अपनी पत्नी के साथ बाइक से आरा स्टेशन आए। इसके बाद उसने पत्नी से बोला कि तुम प्लेटफार्म पर जाओ मैं बाइक स्टैंड में पार्क करके आता हूं। जिसके बाद उनकी पत्नी प्लेटफार्म पर चली गई और ट्रेन पर चढ़ गई। स्टैंड में बाइक लगाने के बाद वे प्लेटफार्म पर पहुंचे, तभी ट्रेन खुल गई। इस दौरान वे चलती ट्रेन पर चढ़ने लगे। उसी दरमियान उसका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे जा गिरा।

जाको राखे साइयां मार सके न कोए, करीब 40 सेकेंड तक वे ट्रेन के नीचे ही रहे और पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद उसे रेल पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। इस हादसे में जख्मी शिक्षक का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular