Saturday, March 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर के बभनिआंव गांव में कुंडी से लटका मिला महिला का शव

जगदीशपुर के बभनिआंव गांव में कुंडी से लटका मिला महिला का शव

Babhaniyao :भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव में बुधवार की सुबह पति से झगड़े के बाद एक महिला का शव छत की कुंडी से लटका मिला।

Babhniyaon :भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव में बुधवार की सुबह पति से झगड़े के बाद एक महिला का शव छत की कुंडी से लटका मिला।

  • हाइलाइट्स:Babhniyaon
    • मायके वालों का पति पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप
    • एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
    • घर के बच्चों सहित अन्य परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ले रही पुलिस
    • फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल से लिया सैंपल

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव में बुधवार की सुबह पति से झगड़े के बाद एक महिला का शव छत की कुंडी से लटका मिला। मृतका बभनिआंव गांव निवासी सुनील यादव उर्फ डुग्गी की 24 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी थी। मायके वालों की ओर से दहेज के लिए उसके पति पर ही फांसी लगा हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं ससुराल वालों की ओर से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष बिगाऊ राम की ओर से मामले की छानबीन की गयी।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

एसडीपीओ ने घर के छोटे बच्चों सहित अन्य परिजनों से भी घटना के बारे में जानकारी ली। एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया। इसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी उमाशंकर यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसके पति की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

उन्होंने कहा कि उनका दामाद सुनील नशा करता था। उसी के लिए वह हमेशा उनकी बेटी से रुपये की मांग करता था और नहीं देने पर मारपीट करता था। उसी विवाद में बुधवार की सुबह उसने उनकी बेटी प्रतिमा की फांसी लगाकर हत्या कर दी।

medico
sk
RN

इधर, एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में फांसी लगने से ही मौत होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। महिला का पति फरार है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular