Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरपांचवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए गलवान के बलवान चंदन कुमार

पांचवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए गलवान के बलवान चंदन कुमार

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह एवं उनके पूरी टीम द्वारा शहीद चंदन के तैलचित्र पर फूल माला चढ़ाया गया।

Galwan brave Chandan Kumar: 15-16 जून 2020 की दरमियानी रात भारत-चीन की सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ लड़ते हुए एक अफसर और 20 जवान शहीद हो गए थे, उसमें भोजपुर के ज्ञानपुर निवासी चंदन कुमार भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

  • हाइलाइट्स: Galwan brave Chandan Kumar
    • गलवान घाटी में शहीद चंदन कुमार की पांचवीं पूण्यतिथि मनी

जगदीशपुर (आरा) बिहार। भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा पंचायत अंतर्गत ज्ञानपुर गांव निवासी शहीद चंदन कुमार की पांचवी पूण्यतिथि मनाई गई। पूण्यतिथि के मौके पर उनके बडे भाई सूबेदार देव कुमार ने पूजा पाठ करवाया। पुरे परिवार के साथ हवन किया, तत्पश्चात बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह एवं उनके पूरी टीम द्वारा शहीद चंदन के तैलचित्र पर फूल माला चढ़ाया गया।

मुख्य अतिथि कर्नल राणा प्रताप सिंह थे। अन्य अतिथियों में 5 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर राकेश प्रसाद और उनकी टीम थी। कर्नल राणा प्रताप सिंह ने बताया कि गलवान के शहीद चंदन कुमार की पांचवी पूण्यतिथि पर याद किए गए। इसके लिए सभी को तत्पर और लगन होना चाहिए। हमारे लिए गर्व की बात है कि चंदन कुमार ने अपनी शहादत देकर अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश के नाम ने ऊंचा किया है।

श्रद्धांजलि सभा में शंकर भगवान सिंह, कर्मकार साहब, परमहंस राय, जयराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर शर्मा, फाइव बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर राकेश प्रसाद एवं उनके दो-तीन स्टाफ मौजूद थे।

विदित हो कि 15-16 जून 2020 की दरमियानी रात भारत-चीन की सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ लड़ते हुए एक अफसर और 20 जवान शहीद हो गए थे, उसमें भोजपुर के ज्ञानपुर निवासी चंदन कुमार भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular