Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराथानेदार सहित तीन अधिकारी लाइन क्लोज

थानेदार सहित तीन अधिकारी लाइन क्लोज

थानेदार सहित अगिआंव बाजार के तीन अधिकारी लाइन क्लोज, अर्चना बनी नयी थानाध्यक्ष

Agiaon Bazar police station: भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाने के ऑडियो वायरल कांड में एसपी राज ने कार्रवाई की है। एसपी द्वारा थानाध्यक्ष समेत तीन अधिकारियों को लाइन क्लोज कर दिया गया है।

  • हाइलाइट्स: Agiaon Bazar police station
    • थानेदार सहित अगिआंव बाजार के तीन अधिकारी लाइन क्लोज, अर्चना बनी नयी थानाध्यक्ष
    • ऑडियो वायरल मामले में एसपी की ओर से की गयी कार्रवाई
    • पैसे के लेनदेन और बंटवारे को लेकर उपजे विवाद का वायरल हुआ था वीडियो
    • एसपी बोले: की जा रही मामले की गहन जांच, सभी दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

आरा,बिहार। भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाने के ऑडियो वायरल कांड में एसपी राज ने कार्रवाई की है। एसपी द्वारा थानाध्यक्ष समेत तीन अधिकारियों को लाइन क्लोज कर दिया गया है। इनमें थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के अलावे एसआई चंद्र प्रकाश पंडित और एएसआई आरपी सिंह शामिल हैं। वायरल ऑडियो में एसआई और एएसआई का नाम भी है। वायरल ऑडियो में दोनों पर अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया गया है।

एसपी की ओर से नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग भी कर दी गई है। 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी को अगिआंव बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया। अर्चना कुमारी फिलहाल संदेश थाने में जेएसआई थीं। एसपी ने बताया कि कुछ रोज पहले अगिआंव बाजार थाने से ऑडियो वायरल हुए थे। उसमें थाने के प्राइवेट चालक और एक दारोगा के बीच पैसे की लेनदेन और बंटवारे को लेकर बातचीत की जा रही थी।

वायरल ऑडियो में चालक की ओर से एक-दो अधिकारियों पर वाहनों से अवैध वसूली करने और बंटवारे का आरोप लगाया जा रहा था। उस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। उसी मामले में थानाध्यक्ष समेत तीन अधिकारियों को लाइन क्लोज किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने कहा कि इस मामले में जिनका भी नाम आयेगा, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि बुधवार को अगिआंव बाजार थाने से जुड़े कुछ ऑडियो वायरल हुए थे। उनमें प्राइवेट चालक द्वारा थाने के कुछ अधिकारियों पर बालू और शराब तस्करों से अवैध वसूली करने एवं स्टाफ के बीच बंटवारे में मनमानी करने का आरोप लगाया गया था। एसपी ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए एएसपी को जांच का निर्देश दिया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular