Jagdish Upadhyay: आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया गांव में रविवार की शाम सड़क किनारे दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Jagdish Upadhyay
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया गांव में रविवार की शाम घटी घटना
आरा: आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया गांव में रविवार की शाम सड़क किनारे दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक सवार को दौड़कर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया गांव निवासी स्व.बाबू लाल उपाध्याय के 70 वर्षीया पुत्र जगदीश उपाध्याय है। पेशे से किसान थे।
इधर, मृतक के भतीजे ने बताया उन लोगों का घर मेन रोड पर सड़क किनारे है। रविवार की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी सलेमपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया।