Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारबक्सरद्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग: छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन...

द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग: छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन जख्मी

जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
Bara Basantpur Harsh Firing आरा। भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात में द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई। इस दौरान छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए। आनन फानन में सभी घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Bara Basantpur Harsh Firing: जानकारी के अनुसार जख्मियों में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडाढ गांव निवासी लाल मोहर यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव, बालक यादव का 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लखन राय के 55 वर्षीय पुत्र वीर राय शामिल हैं। इसमें मुकेश कुमार यादव पेशे से कैमरामैन है।

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular