Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में ठीक एक साल पहले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट...

आरा में ठीक एक साल पहले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट लिये थे सवा तीस लाख

Bazar samity Ara – बाजार समिति बैंक लूटकांड जिले की अबतक की सबसे बड़ी बैंक डकैती

भोजपुर में बैंकों को टारगेट बनाते रहे हैं अपराधी

आरा। भोजपुर के बैंक काफी पहले से ही लुटेरों के निशाने पर रहे हैं। पिछले दस साल में बैंक लूट की सात घटनायें हो चुकी है। Bazar samity Ara पिछले साल भी बैंक से सवा तीस लाख रुपये लूट हुई थी। 18 नवंबर 2019 की अपराधियों ने बाजार समिति स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से सवा तीस लाख रुपये लूट लिये थे। वह घटना जिले की अबतक की सबसे बड़ी बैंक डकैती साबित हुई थी। लेकिन पुलिस ने पांच दिन में ही लूट का खुलासा कर दिया था। Bazar samity Ara लूटेरों के साथ काफी मात्रा में लूटे गये पैसे भी बरामद कर लिये गये थे।

करीब नौ साल पहले शहर के  ओरियंटल बैंक से लूटे गये थे 26 लाख

उससे पहले 2010 में भी शहर में ही ओरियंटल बैंक से 26 लाख रुपये लूट लिये गये थे। वैसे तो जिले में सबसे अधिक ग्रामीण बैंक ही लुटेरों का टारगेट रहा है। आंकडों के अनुसार 11 जनवरी 2010 को शहर के सदर अस्पताल रोड स्थित ओरियंटल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े आठ-दस हथियार बंद डकैतों ने धावा बोल करीब 26 लाख रुपये नकद लूट लिये थे। हालांकि एक पखवारे के अंदर ही कांड का भंडाफोड़ कर लिया गया था। उसमें अंतरजिला गिरोह से जुड़े अपराधी भी पकड़े गये थे। उसके बावजूद उसी साल 16 फरवरी को शाहपुर थाना के रानीसागर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में अपराधियों ने धावा बोल छह लाख रुपये उड़ा लिये थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

चंदवा स्थित ग्रामीण बैंक से 23 अप्रैल 2012 को हुई थी छह लाख की 

इसके बाद 30 अप्रैल 11 को नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित एलआईसी के ब्रांच में भी दिनदहाड़े धावा बोल लूटपाट की गयी थी। इसी तरह 23 अप्रैल 2012 को शहर के चंदवा स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तब दोपहर में धावा बोल हथियार  के बल पर अपराधियों ने पांच लाख 11 हजार रुपये लूट लिये थे। साथ ही कैसियर का मोबाइल भी छीन लिया गया था। हालांकि घटना के तीन दिनों के अंदर पुलिस ने कांड का भंडाफोड़ कर तीनों अपराधियों को धर दबोचा था। लूटे गये तीन लाख रुपये भी बरामद हुए थे।

उसके करीब एक साल बाद 31 अक्टूबर 2013 को शहर के पीर बाबा मोड़ स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में धाला बोल 15 लाख रुपये लूट लिये गये थे। विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड व एकाउंटेट को भी पिस्तौल की बट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। लाइसेंसी रायफल भी छीन ली गयी थी। कर्मचारियों व ग्राहकों के साथ मारपीट कर लूटपाट की गयी थी। लैपटाप व मोबाइल तक नहीं छोड़ा था। इसके कुछ वर्ष बाद अपराधियों ने शहर के जज कोठी मोड़ के समीप मन्नापुुुरम गोल्ड लोन की शाखा में सोना लूट कांड को अंजाम दिया था।

डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन

Etwa Shahpur Bhojpur – शाहपुर के इटवा स्थित मध्य बिहार बैंक में हुई वारदात

Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular