Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में पंचायत समिति सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली

आरा में पंचायत समिति सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली

Virendra Prasad shot in Ara: जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस छानबीन में जुटी

Bharat sir
Bharat sir

आरा सदर प्रखंड परिसर में शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी बिहार/आरा। भोजपुर जिले के आरा शहर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। आरा शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी। उसे काफी करीब से तीन गोली मारी गई है। जिसमें दो गोली हाथ में लगी है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Virendra Prasad shot in Ara: जख्मी बाघीपाकड पंचायत का समिति सदस्य है

गोलीबारी की घटना के बाद बदमाश भाग निकले। वारदात का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जख्मी पंचायत समिति सदस्य सदर प्रखंड के शुक्लपुरा गांव का निवासी वीरेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है। वह बाघीपाकड पंचायत का समिति सदस्य है।

इधर, जख्मी के साथ रहे उनके गांव के जगनारायण राम ने बताया कि वह जैसे ही आरा ब्लॉक कार्यालय में प्रवेश किया और उनके पीछे था। तभी एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उन्होंने पंचायत समिति सदस्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें उन्हें एक गोली हाथ में एवं दो गोली पीठ पर लग गई। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा ब्लॉक पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु सदर अस्पताल पहुंच ली पूरी जानकारी

घटना की सूचना पाकर भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु सदर अस्पताल पहुंचे और उनके साथ रहे साथी से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सदर सदर ब्लाक में पंसंस गोली मारी गई। अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है। घटना कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना कारण क्लियर हो जाएगा।

सड़क पर उतरेंगे समाजसेवी

सूचना मिलते ही विभिन्न पार्टी के कई नेता, समाजसेवी सहित सैकड़ों आदमी आरा सदर अस्पताल पहुंचे दुख व्यक्त किया। वही भाकपा माले नेता अमित कुमार उर्फ बंटी एवं केयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा सदर ब्लॉक में दिनदहाड़े घटी यह घटना सरकार पर सवाल खड़ा करती है। नीतीश के सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके है। मैं इस घटना की तीखी निंदा करता हूं और प्रशासन से मांग करता हूं कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले या कुछ भी करे। लेकिन 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करें, नहीं तो यहां की जनता एवं भाकपा माले समर्थक सड़क पर उतरेंगे उतर जाएंगे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular