Wednesday, April 24, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरहत्याकांड एवं गांजा तस्करी में वांटेड मुखिया का भाई अंग्रेजी शराब के...

हत्याकांड एवं गांजा तस्करी में वांटेड मुखिया का भाई अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

Santosh Singh arrested:चरपोखरी थाना के गड़हनी बाजार से गुरुवार की रात पकड़ा गया वांटेड  

हरियाणा निर्मित 44 लीटर शराब, बाइक और मोबाइल बरामद

23
23

पांच तस्करों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी, चार की तलाश जारी

खबरे आपकी बिहार/आरा: शराब के खिलाफ अभियान में पुलिस को गुरुवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या, गांजा और शराब तस्करी में वांटेड एक मुखिया के भाई संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में उसे चरपोखरी थाना के गड़हनी बाजार से गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया संतोष कुमार सिंह चरपोखरी थाना क्षेत्र के दुलौर टोला निवासी बुटेश्वर सिंह का पुत्र है। उसके भाई दशरथ यादव चरपोखरी प्रखंड के सेमरांव पंचायत के मुखिया हैं।

Santosh Singh arrested: एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पकड़ा गया सेमरांव मुखिया का भाई

Santosh Singh arrested

एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट का आरोपत संतोष कुमार सिंह उदवंतनगर की ओर से शराब की खेप लेकर बाइक से गांव आ रहा है। उस आधार पर उनके नेतृत्व में चरपोखरी थाना के गड़हनी बाजार में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसकी बाइक पर लदे कार्टून से हरियाणा निर्मित 40 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। उसके बाद बाइक और मोबाइल जब्त कर ली गयी। बाद में उसकी निशानदेही पर गड़हनी बिचली पट्टी निवासी बिट्टू कुमार साह के घर से साढ़े सात लीटर और बरनी गांव निवासी कल्लू कुमार उर्फ विकास के डेयरी फॉर्म  में छापेमारी कर हरियाणा निर्मित दो पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। छापेमारी में चरपोखरी थाना के दारोगा हरिप्रसाद शर्मा, दारोगा राजाराम प्रसाद और एएसआई गंगा प्रसाद सहनी शामिल थे। 

मुखिया का भाई गिरोह बना कर करता था शराब का धंधा

दुलौर टोला निवासी मुखिया का भाई गिरोह बनाकर शराब का धंधा करता था। पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष उसने यह बात स्वीकार की है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि संतोष कुमार सिंह चार अन्य लोगों के साथ मिल धंधा करता था। इसके तहत हरियाणा से शराब की खेप मंगायी जाती थी और जिल में सप्लाई की जाती है। उसके गिरोह में गड़हनी बिचली पट्टी निवासी बिट्‌टू कुमार साह, बरनी गांव निवासी कल्लू कुमार उर्फ विकास, नगरांव गांव निवासी रितेश दूबे और चरपोखरी बाजार निवासी ॠषि कुमार साह शामिल हैं। शराब बरामदगी मामले में पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। अब अन्य चारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। 

हत्या और गांजा एवं शराब तस्करी सहित पांच मामलों में वांटेड था संतोष  

चरपोखरी थाना के दुलौर टोला निवासी बुटेश्वर सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह हत्या और शराब व गांजा बरामदगी सहित पांच मामलों में वांटेड था। पुलिस उसे वर्ष 2019 से ही तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ गड़हनी और चरपोखरी थाने में दो-दो जबकि उदवंतनगर थाने में एक केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार 2019 में हत्या के मामले में उदवंतनगर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जनवरी 2021 में उसके घर से भारी मात्रा में शराब व गांजा की बरामदगी की गयी थी। उस समय वह पकड़ में नहीं आ सका था। उस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!