Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमोटर पार्ट्स की दुकान से बियर बरामद, पुलिस ने तीन को भेजा...

मोटर पार्ट्स की दुकान से बियर बरामद, पुलिस ने तीन को भेजा जेल

Beer-आरा में दुकान से बीयर बरामदगी मामले में गिरफ्तार दुकानदार समेत तीन गए जेल

दारोगा के बयान पर तीनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज

खबरे आपकी आरा शहर के बाईपास रोड अहिरपुरवा में शनिवार को मोटर पार्ट्स की दुकान से बियर Beer बरामदगी मामले में गिरफ्तार दुकानदार समेत तीन को आज जेल भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में शहर के अहिरपुरवा निवासी सन्नी कुमार, मोती टोला निवासी अमित कुमार एवं काजी टोला निवासी विमलेश कुमार है।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोटर पार्ट्स दुकान का जांच किया। दुकान के पीछे बने रूम जिसके दरवाजे पर प्रसाद मोटर पार्ट्स लिखा हुआ था चेक किया गया। इस दौरान रूम से किंगफिशर 5 सौ एमएल के केन बीयर कुल 14 पॉकेट उजले रंग के प्लास्टिक में पैक बोरा से ढका हुआ बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट में 5 सौ एमएल का 12-12 पीस केन बियर था।

पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

पूछताछ के दौरान अमित कुमार द्वारा बताया गया कि मोटर पार्ट्स दुकान सह मकान मेरा है। बगल वाला रूम सन्नी कुमार किराया पर लिया है। थाना इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार तीनों पर आरा नगर थाना के  दारोगा विजय बहादुर सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

- Advertisment -

Most Popular