Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeकरियरआदित्य ने आईआईएम से पायी सफलता, जिले का किया नाम रोशन

आदित्य ने आईआईएम से पायी सफलता, जिले का किया नाम रोशन

Aditya got success from IIM – भोजपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले है आदित्य

खबरे आपकी शाहपुर: भोजपुर के लाल आदित्य पांडे ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से पास कर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य जिले के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नं 5 के रहने वाले हैं। आईआईएम के जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम में 90(एस) प्रतिशत ग्रेड में पास हुए। आदित्य ने ऑल इंडिया लेवल पर हुए मैनेजमेंट की क्वालीफाइंग परीक्षा में 99.96 प्रतिशत अंक के साथ पास किया। इंस्टीट्यूट के द्वारा शनिवार को समारोह कर प्रमाण पत्र दिया है। जिसमे उनके माता पिता भी शामिल होकर गौरवांवित थे।

23
23

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

Aditya got success from IIM-आदित्य बताते है कि वो आगे चलकर देश को सेवा करने सोच हमेशा से रखे हुए है। आदित्य पांडे अपने उपलब्धि का श्रेय अपने दादा स्व वशिष्ठ पांडे, पिता अश्विनी पांडे तथा माता मंजू मिश्रा को देते है। साथ ही अपनी पत्रकार बहन अवलोकिता पांडे के भी भूमिका को तरजीह देते है। आदित्य पांडे के पिता अश्विनी कुमार पांडे पटना उच्च न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता है और माता प्रोफेसर डा मंजू पांडे शिक्षाविद है। पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

आदित्य पांडे की प्रारंभिक शिक्षा पटना के हुई है। बचपन से ही आदित्य पांडे काफी मेधावी छात्र रहे है। उन्होंने कभी भी पढ़ाई व अनुशासन के साथ समझौता नही किया। आदित्य के अधिवक्ता पिता भी जिले को अव्वल आये छात्रों को प्रत्येक वर्ष अपने पिता व माता के नाम पर बने वशिष्ठ नारायण पांडे एंड रश्मि पांडे मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से पुरस्कृत कर सम्मानित करते है।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!