Bhakura: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव पावर ग्रिड स्थित काली मंदिर के समीप करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Bhakura
- इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव पावर ग्रिड स्थित काली मंदिर के समीप करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व.सीताराम राय का 30 वर्षीय से पुत्र संदेश कुमार राय उर्फ संतोष है। वह पेशे से मजदूर था। गीधा स्थित गैस प्लांट में काम करता था।
इधर, भकुरा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र रजक ने बताया कि गांव में 11 वोल्ट का हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार पावर ग्रीड से होकर गुजरता है। गुरुवार के शाम वह पावर ग्रेड स्थित काली मंदिर के समीप मवेशी बांध रहा था। उसी दौरान उसका हाथ बिजली के खम्भे में स्पर्श कर गया।
जिसके कारण वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।