Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurभोजपुर डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

भोजपुर डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

Bhojpur DDC Gunjan Singh: डीडीसी ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के निर्माण और वितरण की प्रक्रिया को तेज करने का भी निर्देश दिया, ताकि आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

  • हाइलाइट: Bhojpur DDC Gunjan Singh
  • आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जाए : डीडीसी

आरा। भोजपुर के उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह के द्वारा गुरुवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं मॉडल टोला निर्माण के कार्यों की प्रगति से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि डायर नीड के तहत पंचायतवार महादलित टोलों में चल रही सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। जिन योजनाओं का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है, उन्हें तुरंत आरंभ करने का आदेश दिया गया।

साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जाए। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने महादलित टोलों में आधार कार्ड बनाने एवं उसमें सुधार करने हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

डीडीसी ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के निर्माण और वितरण की प्रक्रिया को तेज करने का भी निर्देश दिया, ताकि आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। इस बैठक में निदेशक डीआरडीए,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular